New Year 2025 Rajasthan Tourism: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में ठंड और खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए लोग यहां पहुंचने लगे हैं। गुलाबी शहर का गुलाबी ठंड लोगों को खूब पसंद आती है। नए साल को खास बनाने के लिए लोगों ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। अगर इस बार आप न्यू ईयर जयपुर में सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपको एक जगह पर पूरे राजस्थान की संस्कृति देखने का मौका मिलेगा।
क्या है चोखी ढाणी?
अगर आप कम समय में राजस्थान की कला, संस्कृति और लोक संगीत, डांस के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको चोखी ढाणी जरूर जाना चाहिए। ये जयपुर के पास स्थित एक पारंपरिक ग्रामीण थीम पर आधारित रिसॉर्ट है, जहां आपको राजस्थान की संस्कृति, भोजन और लोक कला एक साथ देखने को मिलेगी। यहां पर्यटकों के लिए कठपुतली डांस, लोक संगीत, राजस्थानी डांस इत्यादि का आयोजन किया जाता है। इतना ही नहीं आप यहां राजस्थानी खाना जैसे मिर्ची वड़ा, दाल बाटी चूरमा और गट्टे की सब्जी और कई प्रकार के व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
सारी गतिविधियों में ले सकते हैं भाग
यहां आप राजस्थान की कला और संस्कृति देखने के अलावा आप खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा आप हाथी, घोड़े की सवारी कर सकते हैं। बुकिंग करने के बाद आप इस रिसॉर्ट की सारी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। यहां आने के बाद आपको अपने गांव के दिन जरूर याद आएंगे और यहां से जाते हुए आप अच्छे अनुभव और अच्छी यादें अपने साथ लेकर जाएंगे। शहर में रहने वाले बच्चों को यहां ग्रामीण परिवेश देखने का भी मौका मिलेगा।
जल्दी कराएं बुकिंग
अगर आप इस बार नए साल के समय चौकी ढाणी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जल्द से जल्द बुकिंग करा लें। नए साल पर यहां काफी भीड़ होती है, क्योंकि यहां नए साल के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम शाम से देर रात तक चलते हैं। किंग के लिए चौकी ढाणी रिसॉर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप न्यू ईयर पर यहां रुकना चाहते हैं, तो इसका किराया प्रति व्यक्ति 8399 रुपए है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Tourism: माउंट आबू आकर यह नहीं देखा तो क्या देखा? इस मौसम में रोमांचक रहता है नजारा

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








