Jodhpur Mandal : राजस्थान के लोगों के लिए विशेष खबर है। अगर आप जोधपुर साबरमती जैसे शहरों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए विशेष है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा मदार–पालनपुर मार्ग पर किए जा रहे तकनीकी सुधारों का सीधा असर आज यानी 12 दिसंबर की ट्रेनों पर पड़ने वाला है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन ट्रेनें देर से रवाना होंगी और दो को पूरी तरह रोक दिया गया है।

क्यों आ रही समस्या?

जोधपुर मंडल के डीआरएम के अनुसार जवाली–रानी सेक्शन में स्थित ब्रिज संख्या 632 पर आरसीसी बॉक्स डाला जा रहा है, जिसकी वजह से इस रूट पर रेल यातायात अस्थायी रूप से प्रभावित है। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि स्टेशन पहुँचने से पहले अपनी ट्रेन की अपडेटेड जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

कौन कौन सी ट्रेन होगी लेट?

पहली ट्रेन है हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस जिसका ट्रेन नंबर 14707 है। यह हनुमानगढ़ से सुबह 5:25 बजे पर निकली है। लेकिन 12 दिसम्बर को अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से प्रस्थान करेगी। वहीं, दूसरी ट्रेन साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस है, जिसका नंबर 19223 है। यह ट्रेन आज यानी 12 दिसंबर को साबरमती से अपने निर्धारित समय सुबह 10:25 बजे से 1 घंटा 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 09084 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस भी आज यानी 12 दिसंबर को अपने पहले ही स्टेशन भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय सुबह 11:30 बजे से 3 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द 

इनके अलावा ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को 12 दिसंबर शुक्रवार के दिन रद्द कर दिया गया है। इसके साथ एक ट्रेन और है जो रद्द हुई है, उसका नंबर 14822 है और साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है। यह 12 व 13 दिसंबर को साबरमती से ही रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें...Alwar Roadways : अलवर रोडवेज में टिकट विंडो बंद, रोज 10 हजार यात्री बेहाल... खड़े होकर सफर की नौबत