Jaipur To Vrindavan Bus Service : कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। कृष्ण को मानने वाले हर भक्त का सपना होता है कि वो वृंदावन जाए और दर्शन करें। भक्तों की इसी सुविधा का ध्यान में रखते हुए अब सीधे वृंदावन तक बस का रूट कर दिया गया है। राजस्थान में श्रद्धालु के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जयपुर से श्रद्धालु सीधे वृंदावन जा सकते हैं। अब जयपुर से मथुरा जाने वाली बस सेवा को वृंदावन तक बढ़ा दिया गया है। अब यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । यात्री बिना कोई गाड़ी बदले सीधे वृंदावन तक जा सकते हैं। पहले जयपुर से बस का संचालन सिर्फ मथुरा तक की किया जाता था।
भक्तों की सुविधा के लिए जयपुर से मथुरा बस रूट बढ़ा
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव आने वाले त्योहार को देखते हुए किया गया है। ताकि आने वाले समय में जयपुर और उसके आसपास जिलों के भक्त बिना किसी परेशानी के सीधे वृंदावन तक जा सके । रोडवेज के अध्यक्ष और एचडी के निर्देश पर शेड्यूल 14ए वाली बस सेवा के रूट को आगे बढ़ाकर अब मथुरा से सीधा वृंदावन तक कर दिया गया है।
जानें बस की टाइमिंग
जयपुर से वृंदावन जाने वाली बस की टाइमिंग सुबह 11 बजे है। बस जयपुर से वृंदावन के लिए सुबह 11 बजे रवाना होगी। वापसी यात्रा के लिए यह बस सुबह 6:30 बजे वृंदावन से जयपुर की ओर प्रस्थान करेगी।
कब है जन्माष्टमी
इस महीने के 16 तारीख को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें...Jaipur Railway News : में अब जनरल टिकट से भी मिलेगी स्लीपर सीट, जानिए किन ट्रेनों में मिलेगा फायदा