Jaipur Expressway : राजस्थान के लोगों के लिए खुश होने वाली खबर है। राज्य में दो नए ग्रीन एक्सप्रेस-वे केन्द्र सरकार बनाने जा रही है । ये हैं जयपुर - पचपदरा व बीकानेर - कोटपूतली एक्सप्रेस-वे। इसके पहले राजस्थान सरकार द्धारा ही दोनों एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाना था लेकिन वर्तमान में इसे NAHI के सुपुर्द कर दिया गया है। पहले एक्सप्रेस-वे की लंबाई 350 किमी व दूसरे की 295 किमी लंबी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान से होकर ही गुजर रहा है।

जयपुर-पदचरा एक्सप्रेस-वे

इस एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत लगभग 11,492 करोड़ रुपये है। इसके निर्माण के बाद जयपुर से जोधपुर की यात्रा केवल 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी। वर्तमान में दोनों शहरों की दूरी तय करने में लगभग 6 घंटे लग जाते हैं। इस प्रकार डेढ़ घंटे का समय बचेगा। जयपुर-पदचरा एक्सप्रेस-वे जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, किशनगढ़ व टोंक से होकर गुजरेगा।

बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेस-वे

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अब NHAI द्वारा किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी एजेंसी ने अपने नियंत्रण में ले ली है। परियोजना की शुरुआती अनुमानित लागत करीब 10,838 करोड़ रुपये तय की गई है।

इसके निर्माण के बाद बीकानेर से कोटपूतली के बीच की दूरी 3-4 घंटे में तय की जा सकेगी। जब कि वर्तमान में इसमें लगभग 6 घंटे का समय लग जाता है।

राज्य सरकार के पिछले बजट में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की हुई थी घोषणा

राज्य सरकार के पिछले बजट में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की गई थी जिनकी कुल लंबाई 2700 किमी से अधिक है। इनकी कुल अनुमानित लागत 102151 करोड़ रुपए है। ये एक्सप्रेस-वे हैं - जयपुर पदपचरा एक्सप्रेस-वे, गंगानगर कोटपूतली एक्सप्रेस-वे, जयपुर-फलोदी एक्सप्रेस-वे, अज़मेर बांसवाड़ा एक्सप्रेस-वे , अज़मेर बांसवाड़ा एक्सप्रेस-वे, जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे, ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे, बीकानेर कोटपूतली एक्सप्रेस-वे, जयपुर -भीलवाड़ा एक्सप्रेस-वे तथा कोटपूतली किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे। इनमें से जयपुर-पदचरा एक्सप्रेस-वे तथा बीकानेर कोटपूतली एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जिम्मा NHAI के सुपुर्द कर दिया गया है।

राजस्थान से नोएडा-गुरूग्राम-मथुरा की यात्रा आसान

देश का सर्वाधिक लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान से होकर गुजर रहा है। अब जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाने से दिल्ली से गुरूग्राम तक का सफर और आसान हो गया है तथा अन्य शहरों से जयपुर आना और सुलभ हो गया है। फिलहाल उपरोक्त दो नए एक्सप्रेस-वे बन जाने से राज्य के अजमेर, टोंक, जोधपुर, दौसा, बाड़मेर, पाली, जयपुर आदि जिलों में विकास की गति और तेज होगी।

ये भी पढ़ें...Jodhpur Train News: रेल यात्रियों को झटका.. सितंबर में इस रुट पर सेवाएं बाधित रहेंगी, सफर से पहले देखें ये लिस्ट