Jai Samand Dam Alwar : राजस्थान के अलवर जिले में लगातार दो दिन हो रही बारिश और सिलीसेढ़ बांध से पानी आने की वजह से जयसमंद बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो साल से सूखा रहने वाला यह बांध अब पानी से भरकर और खूबसूरत लग रहा है। अलवर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर यह बांध पर्यटकों के लिए भी आकर्षण बन गया है। यहां बनी पुरानी छतरियां और शांत वातावरण लोगों को खींच रहे हैं। लोग बारिश और पानी से भरे इस दृश्य का आनंद ले रहे हैं और तस्वीरें भी ले रहे हैं। जयसमंद बांध का निर्माण 1910 में अलवर के राजा जय सिंह ने करवाया था। कभी यह फिल्म शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध था।
मॉनसून सीजन में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह
अगर आप इस मानसून सीजन में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं , तो अलवर से 8 किलोमीटर दूर स्थित जयसमंद बांधकर बनी छतरियां आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा। जो इसके खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। इस बांध में लगातार पानी भरने से बांध की खूबसूरती और बढ़ गई है। यह बांध अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर है। यह बांध करीब 2 साल से सुख था लेकिन इसमें अब लबालब पानी भर गया है।
फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद है यह बांध
इस झील का निर्माण अलवर के राजा जयसिंह के द्वारा करवाया गया था। यह बांध कभी फिल्म निर्माता की पहली पसंद हुआ करता था। यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। यहां पर नीलकमल,धूम 5 जैसे कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है। यहां घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।
पेयजल की समस्या से मिलेगा अब छुटकारा
जयसमंद बांध में बारिश होने के चलते इसका जल स्तर बढ़ गया है। जो आसपास के जिलों के लिए राहत साबित होगी। लंबे समय से जूझ रहे पानी की संकट से अब निजात मिलेगी। इस पानी का उपयोग घर के कामों और जरूरत के हिसाब से अन्य आवश्यकताओं के लिए भी पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Highway Development: बरवाड़ा के पास नया इंटरचेंज, नौगांव सहित आसपास के क्षेत्र एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे