rajasthanone Logo
Indian Railways: भारतीय रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की यात्रा को आसान और सुगम बनाने के उद्देश्य से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। आइए जानते हैं क्या होगा इसका रूट।

Indian Railways:  भारतीय रेलवे ने आने वाले त्योहारों के सीजन के दौरान यात्रियों की यात्रा को और भी सुगAम बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ हो जाती है। इसी को मध्य नजर रखते हुए रेलवे ने खातीपुरा और हावड़ा के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस पहल के साथ यात्रियों को बड़ी राहत मिलने और इन उच्च मांग वाले समय में सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

ट्रेन के ठहराव की घोषणा 

 स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर को चलाई जाएगी। इसके अलावा 5, 12, 19, 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को चलाई जाएगी। इसकी वापसी 30 सितंबर को होगी।  इसके अलावा 7, 14, 21, 28 अक्टूबर और 4 नवंबर को चलेगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें बंदेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किंउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा शामिल हैं। इन स्टेशनों की मदद से शहरों और कस्बों को एक विस्तृत नेटवर्क से कनेक्टिविटी मिलेगी। 

 अतिरिक्त डिब्बे

बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों में दो अस्थाई सामान्य श्रेणी के डिब्बे भी जोड़ने का फैसला लिया है। इनमें हिसार जयपुर हिसार ट्रेन और जयपुर बठिंडा जयपुर ट्रेन शामिल हैं। अतिरिक्त डिब्बे सितंबर से पहले हफ्ते तक जोड़े जाने की उम्मीद है। 

यात्रियों पर सकारात्मक प्रभाव 

इस पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत से यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होगा। तिवारी सीजन के दौरान राजस्थान और पूर्वी भारत के बीच यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें...Pali Railway Station : एअरपोर्ट जैसी चमक दमक वाला होगा पाली रेलवे स्टेशन, 96 करोड़ की मेगा डेवलपमेंट प्लान

5379487