North Western Railway PARS System : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए समय समय पर नई तकनीक व सुविधाओं का विस्तार करता रहता है। इसी तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को अपग्रेड व हाइटेक जामा पहनाते हुए न्यू एज पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम की शुरुआत की है। इस अत्याधुनिक तकनीक से टिकट बुक कराना पहले से और फास्ट होगा साथ ही यात्रियों को आवश्यक जानकारियां तत्काल काउंटर से ही मिल जाया करेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इंस्टॉल किए PARS सिस्टम के कुल 224 टिकट काउंटर
PARS की ये तकनीक पहले से की जाने वाली आरक्षण प्रक्रिया का ही नया रूप है। इस नई टिकट बुकिंग व्यवस्था की शुरुआत पिछले वर्ष ही शुरू हो चुकी है। इसके लिए हर जोन लेवल पर संबंधित कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है। अब इस हाइटेक तकनीक को क्रमवार पूरे देश में क्रियान्वित करने का काम जारी है। इसी क्रम में इसे उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों के 224 टिकट काउंटर पर चालू कर दिया गया है जिनमें बीकानेर के 72 , जयपुर मंडल के 50 व अजमेर मंडल के 46 काउंटर हैं।
ट्रेन टिकट बुकिंग हुई और भी आसान
इस नई प्रणाली की तकनीक से काफी फास्ट प्रोसेसिंग,इंटरनेट बुकिंग, पहले से ज्यादा सरल नेविगेशन, यूजर फ्रेंडली इंटरफेस व मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट की वजह से टिकट बुकिंग और आसान व सुविधाजनक हो गई है। इस सिस्टम के जरिए यात्री अब एक ही स्क्रीन पर टिकट बुकिंग करवा सकते हैं । और रेलवे चार्ट व पूछताछ कर ट्रेन संबंधी जरूरी जानकारी भी ले सकते हैं। अब यात्रियों को एक से अधिक ट्रेनों में सीट की उपलब्धता की जानकारी और सीट की लोकेशन चुनने में आसानी होगी। यदि किसी यात्री को आवश्यक कार्य के चलते लास्ट मोमेंट ट्रेवल करने की नौबत आ जाती है तो भी मात्र 2 घंटे के अंदर वे चार्ट के जरिए लेटेस्ट जानकारी ले सकता है।
विशेष अवसरों पर उपयोगी
त्योहारों और खास मौकों पर ट्रेनों से जुड़ी नई जानकारी अब पहले से कहीं ज्यादा आसानी से मिल रही है। क्योंकि इस तकनीक में पूछताछ की क्षमता बढ़ा दी गई है। इसी वजह से यह तकनीक यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें...Railway Festival Season Offer: त्योहारी सीजन में स्पेशल ऑफर, रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू... पाएं 20% की छूट