Bullet Train Route Map : इस समय देश में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम बहुत तेजी से जारी है जिसके अंतर्गत निर्धारित 508 किलोमीटर लंबे ट्रैक में से 300 किमी ट्रैक बनकर तैयार हो गया है, मात्र पटरियां बिछाने का काम शेष है। मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रैक को अहमदाबाद उदयपुर, अजमेर, जयपुर के रास्ते दिल्ली तक जोड़ने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। इस ट्रैक रूट से राजस्थान के उदयपुर, अजमेर व जयपुर शहर तो जुड़ जाएंगे लेकिन जोधपुर एक बार फिर इस लाभ से जोधपुर को बाहर रखा गया। इससे पहले भी पश्चिमी समर्पित मालवहन कॉरिडोर में जोधपुर को शामिल नहीं किए जाने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 886 किमी लंबे इस रूट पर बुलेट ट्रेन 350 किमी की रफ्तार से अपना रास्ता तय करेगी।
जोधपुर को भी बुलेट ट्रेन ट्रैक से जोड़ने पर हो रही है चर्चा
राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने इस विषय में आश्वासन दिया कि बुलेट ट्रेन कॉरिडोर से जोधपुर को भी जोड़ा जाएगा। कुछ ही समय पहले रेल मंत्री ने जोधपुर को बुलेट ट्रेन कॉरिडोर से जोड़ने पर चर्चा की।
बुलेट कॉरिडोर से जुड़ने पर जोधपुर कई तरह से होता लाभान्वित
विशेषज्ञों की मानें तो यदि बुलेट कॉरिडोर से जोधपुर भी जुड़ा होता तो वह दिल्ली व मुंबई से सीधा जुड़ जाता। साथ ही जोधपुर से दिल्ली व मुंबई का सफर केवल 3 से 5 घंटों में हो जाता जिसे तय करने में इस समय 11 से 16 घंटे लग जाते हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि एम्स के साथ संपर्क सुविधा हो जाने से गंभीर मरीजों को इलाज में सुविधा मिलती। बुलेट कॉरिडोर से जुड़ने से राजस्थान हाईकोर्ट, आईआईटी तथा एनएलयू जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों को भी बेहतर सपोर्ट मिलता। प्रस्तावित कॉरिडोर के जुड़ने से जोधपुर का देश के कई अन्य बड़े शहरों से संपर्क की संभावना को बल मिलता।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Railway Update: समस्तीपुर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा और बढ़ेंगे आवागमन के विकल्प

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








