Special Train Updates: देश में जब भी त्योहार आते हैं, तो ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। इस वजह से लोगों को यात्रा से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगस्त के इस महीने में कई त्योहार आने वाले हैं, जिसकी वजह से ट्रेनों में अगस्त महीने भीड़ देखने को मिलेगी। भीड़ को लेकर ही रेलवे विभाग के द्वारा बड़ा अपडेट जारी किया गया है, जिससे यात्रियों को त्योहार पर यात्रा करने में कोई समस्या नहींं आएगी। 

राखी पर स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे विभाग के द्वारा राखी पर मुबंई से जयपुर के बीच वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से सांगानेर तक रवाना होगी। इस ट्रेन को शुरू किए जाने से राखी पर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और उनकी यात्रा सरल, सुगम बनेगी। इसके अलावा भी रेलवे के द्वारा कई ओर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिससे की लोग अपने परिवार के साथ बिना किसी समस्या के आसानी से ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे। इसको लेकर पहल करना भी शुरू कर दिया गया है, जिसमें ट्रेनों के समय सारणी की आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी गई है। 

जानें इस ट्रेन का समय

रेलवे के द्वारा बांद्रा टर्मिनस- सांगानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को संचालित किया जाएगा, जो 7- 14 अगस्त को बांद्रा से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। वहीं जो अगले दिन सुबह 12 बजकर 30 मिनट पर सांगानेर पहुंचेगी। इसके साथ ही सांगानेर से बांद्रा टर्मिनस की ओर से 8- 15 अगस्त को रवाना होगी, जो शाम 4 बजकर 45 मिनट पर सांगानेर से चलकर सुबह  12 बजकर 30 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस जाकर पहुंचेगी। अगर आप भी अपनी अन्य किसी ट्रेनों के समय को जानना चाहते हैं, तो आप रेलवे विभाग की साइट पर जाकर वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Railway Update: खातीपुरा को मिला बड़ा रेल अपग्रेड, वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो और सेकंड एंट्री जल्द होंगी तैयार