Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को अजमेर स्टेशन से आठ विशेष ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी। डीआरएम ने बुधवार शाम स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के जरूरी निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच, अस्थायी होल्डिंग एरिया और अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी को परेशानी न हो।
अजमेर से चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें
अजमेर- भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 17:30 बजे, अजमेर संतरागाछी स्पेशल 23:40 बजे, बेगूसराय साबरमती स्पेशल 19:05 बजे, साबरमती - गोरखपुर स्पेशल 16:00 बजे, राजकोट बरौनी स्पेशल 4:25 बजे, अजमेर- दौंड स्पेशल 16:45 बजे, साबरमती बेगूसराय स्पेशल 21:00 बजे, और मदार जंक्शन रोहतक मदार स्टेशन से 4:30 बजे संचालित की जाएगी।
रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें की शुरू
आपको बता दें कि रेलवे ने भारी भीड़ को देखते हुए 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 23 अक्टूबर से ही यानी कि आज से ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन विभिन्न स्टेशनों से किया जाएगा। जबकि ट्रेनों में 25 एक्स्ट्रा कोच ऐड किए गए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री ट्रेन से जा सके। इतना ही नहीं यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से सामान रखने के लिए होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है। पर्याप्त संख्या में रेलवे स्टाफ और RPF स्टाफ को भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें...Special Train: त्योहारों पर अब नहीं होगी टिकट की टेंशन, रेलवे ने चलाई 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें