Rajat Baghel: भारतीय क्रिकेट के भविष्य की झलक राजस्थान के कई खिलाड़ियों में देखने को मिल रहा है। हाल ही में आपने भी वह खबर जरूर पढ़ी होगी, जब भरतपुर के कार्तिक शर्मा ने कमाल कर दिखाया था। उनके कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए आज RCB टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने उन्हें डिनर पर बुलाया और आरसीबी कैंप में उन्हें प्रैक्टिस भी करवाया। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें अपने कैंप में प्रेक्टिस करने के लिए बुलाया था। अब राजस्थान से ही क्रिकेट का एक और सितारा उभर रहा है। इस खिलाड़ी ने राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे अंदर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में दोहरा शतक जड़ दिया है।
रजत बघेल ने दिखाया अपने हुनर का कमाल
अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल यानी मंगलवार को धौलपुर और प्रतापगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में धौलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 384 रन का विशाल लक्ष्य दिया, इस दौरान धौलपुर के सिर्फ पांच विकेट गिरे। धौलपुर की ओर से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा आक्रामक और आकर्षित करने वाली बल्लेबाजी की वह है रजत बघेल। उन्होंने सिर्फ 165 गेंद का सामना करते हुए 227 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 छक्के और 15 चौक भी निकले। इस तूफानी पारी के कारण रजत पूरे देश में छा गया है, हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।
टीम इंडिया के लिए खेलते दिख सकते हैं रजत
यहां तक की भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्ट के नजर में भी रजत की जरूर अच्छी छवि बनी होगी। ऐसे में इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि रजत अगले दो-तीन सालों में टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए दिख सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर रजत को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य बताया जा रहा है। बताते चलें कि प्रतापगढ़ ने इस मैच में मैच 49 के स्कोर पर सभी विकेट गंवा दिए, ऐसे में धौलपुर की बड़ी जीत हुई है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Women Players: भरतपुर की बेटियों ने बढ़ाया मान, पहली बार हुआ 7 महिला खिलाड़ियों का चयन