Pro Kabbadi League: क्रिकेट के बाद भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 12 सितंबर से होने जा रही है। 1 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग होगी। पिंक पैंथर्स की टीम आज जयपुर पहुंच जाएगी, इसके लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। टीम आरसीए एकेडमी में रहेगी और वहीं रहकर इंदौर किक्रेट एरिना में ही प्रैक्टिस भी करेगी। बता दें कि इस लीग के तहत 12 सितंबर से 27 सितंबर तक जयपुर में मैच खेले जाएंगे।
पहला मैच होगा बेंगलुरु बुल्स के साथ
जयपुर पिंक पैंथर्स का पहला मैच 12 सितंबर को बेंगलुरु बुल्स के साथ होने वाला है। वहीं 16 दिनों में लीग में हिस्सा ले रही 12 टीमें कुल मिलाकर 24 मैच खेलने वाली है। इसको लेकर एसएमएस स्टेडियम में तैयारी भी शानदार हो रही है, क्योंकि प्रो कबड्डी लीग का फैंस के बीच जो क्रेज रहता है, इससे न सिर्फ राजस्थान के लोग, बल्कि देश भर से लोग मैच का लुत्फ उठाने के लिए आएंगे।
कौन होगा टीम का सरप्राइज पैकेज
पिंक पैंथर्स के कोच ने इस सीजन को लेकर अपना नजरिया भी साफ किया है। उन्होंने कहा कि नया सीजन हमेशा से नई उम्मीद के साथ-साथ नई चुनौतियों को भी लेकर सामने आता है। हम हर मैच को स्टेप बाय स्टेप लेकर चलेंगे, अगर हम कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस करते हैं, तो हमें रिजल्ट भी बेहतर मिलेगा। वहीं जब नितिन को कप्तान बनने को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एक संतुलित टीम ज्यादा बेहतर कर सकती है। ऐसे में नितिन पहले से ही पैंथर्स के साथ रहा है और अब वह इस टीम को लीड भी कर रहा है। इसलिए टीम को उनसे काफी नई उम्मीदें भी है।
वहीं जब कोच से पूछा गया कि पिंक पैंथर्स का इस बार सरप्राइज पैकेज कौन हो सकता है। इस पर कोच ने कहा पैंथर्स यंग टैलेंट को हमेशा से ग्रूम करता रहा है। इस बार भी हमारे पास कुछ बेहतरीन यंग खिलाड़ी हैं, जो कि टीम के लिए सरप्राइज पैकेज बन सकता है। टीम के खिलाड़ी आर्यन और दीपांशु से हमें ज्यादा उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Women Players: भरतपुर की बेटियों ने बढ़ाया मान, पहली बार हुआ 7 महिला खिलाड़ियों का चयन