Rajasthan Women Players: भरतपुर की बेटियों ने राज्य का नाम रोशन कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब जिले की सात महिला खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है। यह टूर्नामेंट जयपुर में 4 सितंबर से टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस खेल में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान अंडर-19 महिला टीम का चयन किया जाएगा।

पहली बार सिलेक्ट हुई हैं एक साथ 7 महिला खिलाड़ी

वहीं जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि भरतपुर क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब अंडर-19 महिला लेवल पर एक साथ साथ खिलाड़ियों का चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कीर्ति कुमारी सी टीम, खुशी चौधरी जी टीम, लावण्या शर्मा और अनुष्का एच टीम, जाह्नवी सिसोदिया आई टीम, जबकि साक्षी और स्नेह सिनसिनवार का के टीम में शामिल की गई हैं।

प्रतिभाएं सही दिशा में मेहनत कर रही हैं।
इसके साथ ही शत्रुघ्न जी का कहना है कि यह उपलब्धि भरतपुर क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी है। वहीं एक साथ 7 खिलाड़ियों का चयन होने से यह पता लगता है कि यहां की प्रतिभाएं सही दिशा में मेहनत कर रही हैं। भरतपुर की बेटियां आने वाले समय में राज्य का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगी।

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League: आज से शुरू होने जा रहा कबड्डी का महा मुकाबला, दूसरे साल भी जयपुर पिंक पैंथर को रिप्रेजेंट करेंगे नितिन

वहीं जिला क्रिकेट संघ महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। आपको बता दें कि सिलेक्ट हुईं महिला खिलाड़ी अंडर 19 में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो यह आगे चलकर नेशनल कप और अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल सकती हैं। जो कि राज्य के लिए बहुत ही गर्व की बाद होगी।