Jaipur Anantam Ground: जयपुर के अनंतम क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर को पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच में जयपुर के फैंस के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। फैंस यह सोच रहे थे कि वह इस मैच में पंजाब की ओर से शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और हर्षदीप सिंह को खेलते दिखेंगे, लेकिन तीनों में से किसी को भी नहीं खिलाया गया।
रोहित के सामने फीके पड़े गिल और अभिषेक
इस मैदान पर ना तो फैंस के लिए कोई व्यवस्था थी और ना ही जो खिलाड़ी खेलने आए उनके लिए सिक्योरिटी का ज्यादा इंतजाम किया गया था। इस मैच को लेकर फैंस के बीच क्रेज बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला, क्योंकि इस समय पर जयपुर के ही सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें मुंबई की ओर से दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा खेल रहे थे। ऐसे में पूरे जयपुर की भीड़ एसएमएस स्टेडियम में रोहित शर्मा को देखने के लिए पहुंच गए थे।
दिग्गजों को क्यों नहीं खिलाया गया
यही कारण है कि अनंतम क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब का मैच देखने के लिए जिन करके 50 लोग भी नहीं पहुंचे थे और जो 50 लोग वहां पहुंचे थे, वह भी इससे निराश थे कि वह अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह तीनों इंटरनेशनल खिलाड़ियों में से किसी को भी खेलने नहीं देख पा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रशासन ने अनंतम क्रिकेट ग्राउंड में सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम नहीं किया, जिसके कारण इंटरनेशनल खिलाड़ियों को वहां खिलाना किसी खतरे से खाली नहीं था और यही कारण है कि उन तीनों में से किसी भी एक खिलाड़ी को नहीं खिलाया गया।
इससे फैंस खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। फैंस ने अपना दर्द जताते हुए कहा कि मैं तो उन तीनों खिलाड़ियों को देखने के लिए आया हुआ था, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं खेल रहा है।