IPL 2026 Trade: आईपीएल 2026 का ट्रेडिंग विंडो ओपन है, जिसमें सभी 10 टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करने की अनुमति है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआर और सीएसके के बीच ट्रेड डील लगभग तय मानी जा रही है। राजस्थान की टीम संजू को देकर जडेजा और सैम को ट्रेड में लेना चाहती हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल हैं, कि आखिरी रॉयल्स ऐसा क्यों करना चाह रही हैं? चलिए इसकी 3 बड़ी वजह के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं...

टीम को मिलेगा अनुभवी ऑलराउंडर 

चुकीं, रवींद्र जडेजा एक अच्छे अनुभवी वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़े योगदान दिए हैं। 2012 से लगातार वो एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं, जिसका फायदा भी टीम को मिला है। राजस्थान टीम को अपने होम ग्राउंड जयपुर में खेलने से फायदा होगा, क्योंकि वहां स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है। इसके अलावा सैम करन धीमी गति की गेंद अच्छी वेराइटी से डालते हैं, जो टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। वो जडेजा के साथ अच्छी साझेदारी निभा सकते हैं। 

आरआर को मिलेगा वैल्यूएबल प्लेयर 

भले ही संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स स्वैप करने का प्लान कर रही है, तो उसके बदले में रविंद्र जडेजा और सैम करन बेस्ट विकल्प हैं। खासकर जडेजा एक वैल्यूएल प्लेयर हैं, जो सिर्फ पैसे ही नहीं लेते, बल्कि बदले में अच्छी परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखते हैं। बल्ले और गेंद दोनों से वो टीम के लिए मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वो इस टीम के लिए पहले खेल चुके हैं। साल 2008 में जब राजस्थान रॉयल्स चैम्पियन बनीं थी, तो उस समय टीम में रविंद्र जडेजा मौजूद थे। ऐसे में इनका पहला अनुभव भी टीम के काम आएगा।

और पढ़ें-  राजस्थान की बेटी के लिए गौरव का पल: महिला विश्व कप फाइनल में कराया टॉस, जानें कौन है आस्था अग्रवाल

फिनिशर की भूमिका में दोनों माहिर 

संजू सैमसन कप्तानी के अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते थे। लेकिन, रवींद्र जडेजा और सैम करन दोनों लोअर ऑर्डर में टीम को जरूरत पड़ने पर अच्छी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं। जड्डू का इस्तेमाल एमएस धोनी ने सही तरीके से किया है। कभी-कभी उन्हें नंबर 4 पर भी मौके मिले, जिसका फायदा भी उन्होंने उठाया। वहीं, करन ऊपरी क्रम के अलावा मिडिल और लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

और पढ़ें- Khelo India University Games: राजस्थान में पहली बार आयोजित होने जा रहा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 7 हजार से ज्यादा एथलीट होंगे शामिल