Raksha Bandhan Raksha Sutra 2025: रक्षाबंधन भाई और बहन का पवित्र त्योहार है, जिसमें सभी बहने अपने-अपने भाइयों को राखी बांधती है। जिसके बाद भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं। ये एक ऐसा त्योहार है, जो हिंदू धर्म में भाई और बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। रक्षाबंधन केवल धागों का त्योहार नहीं है, बल्कि एक भावना का त्योहार है। 

इस दिन सभी बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखती है। रक्षाबंधन के दिन सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं, लेकिन इस बार बहनें अपने भाईयों को राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधे। जिससे की आपके भाई की किस्मत चमकेगी और जीवन में तरक्की के साथ धन की प्राप्ति होगी। 

फिरोजा रत्न राखी

इस रक्षाबंधन अपने भाई की किस्मत चमकाने के लिए बहने फिरोजा रत्न की राखी बांधे। ऐसा इसलिए क्योंकि फरोजा रत्न वाली राखी बांधने से भाई का मानसिक तनाव को दूर होती है। वहीं जीवन में हो रही परेशानियों से मुक्त से भी करती है। इस राखी में लगे रत्न की बहुत महत्व है, क्योंकि फिरोजा रत्न को बुरी नजर से बचाने और धन को आकर्षित करने के लिए जानते हैं।

फिरोज रत्न राखी।

रुद्राक्ष वाली राखी 

हम सभी को पता ही है कि रुद्राक्ष भगवान शिव को अति प्रिय है। जिसकी वजह से अगर बहन अपने भाई के हाथ पर रुद्राक्ष वाली राखी पहनाती है, तो भाई पर महादेव की कृपा बनती है। साथ ही ये राखी भाईयों की गंभीर समस्याओं को दूर करती है और उनकी किस्मत चमका देती है।  

रुद्राक्ष राखी

7 चक्र वाली राखी

इन सभी राखियों में सबसे महत्वपूर्ण राखी 7 चक्र वाली है, जिसमें 7 चक्रों की शक्ति मौजूद है। इस सात चक्रा वाली राखी को बहन के हाथों से रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर भाई को पहनाएं। इस राखी की बहुत महत्वता है। इस राखी अपने साथ अपने भाइयों के जीवन में भी खुशियां भरने के लिए इस राखी को शुभ मुहूर्त पर बांध सकते हैं।

7 चक्रा राखी

इसे भी पढ़े:- Rakhi Design 2025: हर साल की पुरानी राखी को कहें अलविदा, इस बार ट्राई करें ट्रेंडी राखियों का कलेक्शन