rajasthanone Logo
Jaipur Govind Dev Ji Temple : विकलांग भक्तों और 80 वर्ष से अधिक आयु के भक्त मंदिर में विशेष रैंप से प्रवेश कर सकेंगे। सभी को भारतीय परिधान पहन कर आने के आदेश दिए गए हैं।

Jaipur Govind Dev Ji Temple Guidelines : गुलाबी नगरी में इस बार जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए नियम पहले से सख्त कर दिए गए हैं। गोविंद देव जी मंदिर प्रशासन ने लाखों भक्तों की भीड़ और उनकी सुरक्षा को देखते हुए विशेष गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत मंदिर में प्रवेश केवल भारतीय परिधान पहनने वालों को ही मिलेगा, जबकि हृदय रोग, अस्थमा, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को स्वास्थ्य कारणों से मंदिर न आने की सलाह दी गई है। जन्माष्टमी के दिन विशेष श्रृंगार, पंचामृत अभिषेक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भीड़ नियंत्रण और स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। 

गोविंद देव जी मंदिर में प्रवेश और सुरक्षा के लिए नई गाइडलाइन

इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। आपको बता दें कि कल जन्माष्टमी के मौके पर सुबह मंगला झांकी से दर्शन की व्यवस्था की गई है। भक्तों के प्रवेश और निकास के मार्ग अलग अलग होंगे। जलेब चौक से आने वालों का निकास जय निवास बाग पूर्वी गेट से होगा। ब्रह्मपुरी और कंवर नगर की ओर से आने वाले भक्त चिंताहरण हनुमान मंदिर होते हुए जय निवास बाग के पश्चिम से निकलेंगे। 

आधुनिक तरीके से होगी जांच

विकलांग भक्तों और 80 वर्ष से अधिक आयु के भक्त मंदिर में विशेष रैंप से प्रवेश कर सकेंगे। सभी को भारतीय परिधान पहन कर आने के आदेश दिए गए है। इस दिन मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे ताकि कोई भक्त कोई कीमती सामान अंदर लेकर नहीं जा सके। 

विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन 

मंदिर में रात 10 से 11 बजे तक गोविंद जी मिश्र जन्माष्टमी व्रत कथा का पाठ करेंगे। वही रात 12 बजे पंचामृत अभिषेक होगा। इस मौके पर 31 तोपों की हवाई गर्जना और विशेष आतिशबाजी होगी। भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हजारा वॉलिंटियर्स और पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में 13 एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें...Khatu Shyamji : खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब बदलेगा धाम का रूप... मिलेगा वर्ल्ड क्लास लुक

 

5379487