Ganesh Chaturthi 2025: सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं। इसके साथ ही विधि-विधान से पूजा अर्चना भी करते हैं। जो जातक सच्चे मन से भगवान विघ्नहर्ता गणेश की पूजा करते हैं उन भक्तों की सारी परेशानियां भगवान दूर कर देते हैं।
कब है गणेश चतुर्थी
वैदिक पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। आपको बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को है। गणेश चतुर्थी से पहले बाजारों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्तियां मिलने लगी हैं। लोग गणेश जी की मूर्ति खरीद कर घर पूजा पंडाल में स्थापित करते हैं। लेकिन मूर्ति में सिर्फ सुंदरता देख कर ही नहीं खरीदना चाहिए। बल्कि इसे खरीदने के लिए कुछ धार्मिक और वास्तु चीजें देखना चाहिए। तो आइए इस खबर में जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर किस तरह के मूर्ति खरीदना चाहिए।
मूर्ति खरीदते समय रखें इन खास बातों का ध्यान
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश चतुर्थी से पहले आप भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने जाएं तो ध्यान रखें की मूर्ति बेहद आकर्षित होना चाहिए। उसके बाद भगवान गणेश की मूर्ति का आकार, दिशा और सामग्री के आधार पर ही मूर्ति खरीदना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर या पूजा पंडाल में गणेश की मूर्ति स्थापित करने से पहले भगवान गणेश जी मूर्ति का सूंड देख लें। भगवान गणेश की सूंड बाई ओर मुड़ी होनी चाहिए। इसके साथ ही हाथ में मोदक या लड्डू नीचे मुसक बैठा होना चाहिए। यदि आप ऐसी मूर्ति घर में लाते हैं तो यह शुभ होता है और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इन राशियों को भगवान गणेश का मिलेगा आशीर्वाद, गणेश चतुर्थी से बदल जाएगी किस्मत