rajasthanone Logo
Rakhi Gift Idea 2025 : इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट दें जो खूबसूरत होने के साथ साथ रोजमर्रा में भी काम आए। आइए जानते है कुछ बेहतरीन और क्रिएटिव गिफ्ट आइडिया।

Unique Rakhi Gift Idea : रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बहन को ऐसा गिफ्ट दें जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत हो, बल्कि उसकी रोजमर्रा में भी काम आए। रक्षाबंधन के दिन हर भाई यही चाहता है कि अपनी बहन को कुछ ऐसा तोहफा दे। जिससे उन्हें खास महसूस हो। इस बार कुछ ऐसा तोहफा दीजिए जो उसकी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आए। तोहफा ऐसा हो जो देखने में सुंदर हो और इस्तेमाल में भी आए। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे...

स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट के लिए गिफ्ट

इस रक्षाबंधन आप अपनी पढ़ाई कर रही बहनों को उनके सिलेबस से जुड़ी हुई किताबें गिफ्ट कर सकते हैं। या फिर उनके फेवरेट नोवेल या फिर उनके पसंदीदा लेखक के किताब को गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम में ई बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं। घर के आस-पास मौजूद लाइब्रेरी की सब्सक्रिप्शन भी दिलवा सकते हैं। 

वर्किंग वुमन बहनों के लिए गिफ्ट 

वर्किंग वुमन के लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हो सकते हैं जैसे इयरफोन, इयरबड्स, पावर बैंक, लैपटॉप या फिर मोबाइल। आप अपनी बहनों को उनके पसंदीदा ब्रांड के स्किन केयर रूटीन से जुड़ी हुई चीज गिफ्ट कर सकते हैं।  

घरेलू बहनों के लिए गिफ्ट

अगर आपकी बहन एक हाउसवाइफ है तो आप उसके लिए डेली रूटीन के हिसाब से सामान खरीद कर दे सकते हैं। ऐसी बहनों के लिए बेकिंग, होम डेकोर या पेंटिंग से जुड़ा कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स एक बेहतरीन गिफ्ट विकल्प हो सकता है। अगर आप ज्वेलरी देना चाहते हैं उनके लिए इयररिंग या फिर रिंग सबसे बेस्ट रहेगा। आपकी बहन हाउसवाइफ है तो किचन गैजेट भी दे सकते है।

क्रिएटिव बहनों को इस रक्षाबंधन दें काम आने वाले गिफ्ट

अगर आपकी बहन को पेंटिंग, क्राफ्टिंग, डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी जैसे कामों में रुचि रखती है। तो आप इस रक्षाबंधन पर उसे ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो सिर्फ शौक नहीं उसके करियर के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। आर्ट के लिए स्केचबुक, ब्रश सेट, कैनवास, कलर्स आदि। फोटोग्राफी के लिए प्रोफेशनल कैमरा, रिंग लाइट, फ्लैश आदि। पॉडकास्टिंग या सिंगिंग स्टार्टर किट माइक्रोफोन, साउंड कार्ड और बेसिक एडिटिंग सॉफ्टवेयर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें...Hartalika Teej 2025: सुहागन महिलाएं क्यों रखती हैं हरतालिका तीज व्रत, जानिए इसके पीछे की पौराणिक मान्यता और पूजा विधि

5379487