Zahida Khan: पूर्व राज्यमंत्री जाहिदा खान आज मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने वर्तमान विधायक नौक्षम चौधरी पर निशाना साधते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधायक महोदय सोशल मीडिया पर बयान बाजी कर रही है। कामां विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें विकास की उम्मीदों के साथ चुना लेकिन उन्होंने जनता से दूरी बना ली। वही कामां प्रधान शहनाज खान के निलंबन को लेकर कहा कि बीजेपी की रणनीति बेकार है। इस तरह से निलंबन करना न्याय संगत नहीं है। जिन्हें प्रधान पद से बर्खास्त किया उन्हें न ही कोई नोटिस दिया गया और ना ही कोई अन्य प्रक्रिया की गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कामां विधानसभा में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र के लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हो गए हैं। अगर कोई विधायक के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है। जिसके चलते कोई भी आवाज उठाने को तैयार नहीं होता है।
लगभग 25 लाख रुपए की लागत से लगाया जाता था मेला
हिंदू मुस्लिम एकता प्रतीक भोजन थाली मेले को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि पहले मेला लगभग 25 लाख रुपए की लागत से लगाया जाता था जिसे हमारे कार्यकाल में 25 से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया। जिससे दूर दराज से आने वाले व्यापारी एवं मेले में आयोजित होने वाले दंगल की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जा सके। क्योंकि मेले में अन्य राज्यों से भी पहलवान अपना दमखम दिखाने के लिए आते थे। जिसे भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी द्वारा बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Krishi Mandi: सरसों के भाव पकड़ सकते हैं रफ्तार, बारिश की वजह से बुवाई पर पड़ेगा असर, जानें ताजा रेट
डायलॉग बाजी छोड़कर जनता के विकास पर ध्यान दें
पूर्व राज्य मंत्री जाहिदा ने कहा कि जब कमेटी ने विधायक से मेले एवं दंगल को लेकर बातचीत की तो उल्टा विधायक ने कमेटी के लोगों पर आरोप लगाया कि कमेटी के लोग ही दंगल आयोजित नहीं करवाना चाहते हैं। उन्होंने विधायक अनोखाम चौधरी को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह सोशल मीडिया पर डायलॉग बाजी छोड़कर जनता के विकास पर ध्यान दें। जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना है ना कि सोशल मीडिया पर बयान बाजी के लिए।