rajasthanone Logo
Krishi Mandi: राजस्थान के कृषि उपज मंडी में सरसों की कीमतों में उछाल आ सकता है। आइए जानते हैं क्या है इसका कारण और नई कीमतें।

Krishi Mandi:  सरसों की कीमतों में उछाल आ सकता है। दरअसल राजस्थान में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में सरसों की बुवाई में देरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सितंबर में अच्छी बारिश होने वाली है। इसी वजह से समय पर बुवाई प्रभावित हो सकती है।

त्योहार के सीजन से सरसों तेल की मांग में तेजी 

त्यौहार का सीजन भी नजदीक आ रहा है। किसी वजह से सरसों तेल की मांग में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिलेगी। अब बुवाई में देरी और बढ़ती मांग की वजह से सरसों की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है। 

चना और बाजरा बाजार के रुझान 

सोमवार को सरसों की कीमत में तेजी देखने को मिली है लेकिन चने की कीमत अभी भी स्थिर ही है। आपको बता दें कि लगातार बारिश की वजह से बाजरे की फसल की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। लगातार बारिश की वजह से नई बाजरे की फसलों में नमी की मात्रा देखी जा रही है। अब भविष्य में बाजरे की कीमत कम होने के बजाय स्थिर ही बनी रहेंगी।

जींसों के ताजा दाम

गेहूं: 2575-2700 
जौं: 1800-2300
बाजरा: 2200-2350 
चना: 5600-5850 
सरसों: 6500-6950 
ग्वार: 4000-4700


आने वाले दिनों का पूर्वानुमान 

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बारिश जारी रहती है तो बुवाई में और देरी हो सकती है। इस वजह से आने वाले हफ्तों में सरसों की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है। इसी बीच बाकी जिंसों की कीमत स्थिर ही रहेंगी।

यह भी पढ़ें- Alwar Mandi: जौ के भावों ने पकड़ी रफ्तार, गेहूं और चने में देखने को मिली गिरावट

5379487