Crime Deeg: जनूथर थाना क्षेत्र के गांव पथरोडा में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके विरोध में आज सैकड़ों लोग किसान नेता नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में एसपी कार्यालय डीग पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी ओमप्रकाश मीणा को अपनी समस्या बताई। किसान नेता नेमसिंह फौजदार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। जिन्हें रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जिसकी वजह से लोगों में भय व्याप्त है। किसान नेता नेमसिंह फौजदार ने कहा कि 20 दिन पहले चोरों ने गांव पथरोड़ा में भैंस चोरी की थी।
पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती
अभी वह मामला सुलझा भी नहीं था इसी बीच चोरों ने गांव जनूथर से एक गरीब किसान की 18 भेड़ों को चोरी कर लिया। उस किसान ने डर के मारे पुलिस में भी मामला दर्ज नहीं कराया की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। फिर रिपोर्ट कराने से क्या फायदा।
यह भी पढ़ें- Deeg News: कामां विधानसभा क्षेत्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा, गोरक्षक ब्रजवासी बाबा
आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा
वही आज एसपी ऑफिस पहुंचे लोगों ने कहा कि पुलिस में हमने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है उसके वाबजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उल्टा थानाप्रभारी उनसे ये कहते है कि आप आगे आगे चलो हम पीछे पीछे आते है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 4 दिन में हमारी भेंस हमे नहीं मिली और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं एसपी ओमप्रकाश मीणा ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।