Deeg News: कामां विधानसभा क्षेत्र इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। आए दिन कामां क्षेत्र में नई नई घटनाएं सामने आ रही है। वही पिछले 2 साल से कामां में भोजन थाली मेले में दंगल का आयोजन नहीं हो रहा है। जिसको लेकर गोरक्षक ब्रजवासी बाबा ने कहा कि दंगल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका ने मेले के लिए लाखों के रुपए का बजट पेश किया लेकिन कुछ दलाल किस्म के लोग क्षेत्र में सक्रिय है, जो कोरी वाहवाही लूटते है। जिन्हें रोकने में विधायक भी कोई कदम नहीं उठा रही है।
स्वागत की वजह से विधायक भी कोई कार्रवाई नहीं करती है
उन्होंने कहा कि जब भी विधायक नौक्षम चौधरी क्षेत्र के दौरे पर आती है तो वहीं दलाल किस्म के लोग माला साफा लेकर चौराहों पर पहुंच जाते है और उनका स्वागत करते है। बाबा ने आरोप लगाया कि स्वागत की वजह से विधायक भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका का प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है।
हालात जस के तस है
बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी विधायक नौक्षम चौधरी क्षेत्र के दौरे पर आती है तो उनसे विमल कुंड सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया जाता है। जब तो वो समाधान करने के आश्वासन दे देती है, लेकिन हालात जस के तस है। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायिका ने गौशाला के लिए एक बाड़े बनवाने की घोषणा की थी लेकिन वह अपना किया हुआ वादा भूल गई।
यह भी पढ़ें- Accountants Association Deeg: एकाउंटेंट्स एसोसिएशन डीग के तरुण सिंह बने जिलाध्यक्ष, 9 मतों से हुए विजयी
इसके साथ ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बृजवासी बाबा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम से मांग की है कि वो इन समस्याओं का समाधान कराए जिससे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना न पड़े।