rajasthanone Logo
Accountants Association Deeg: राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा डीग के द्विवार्षिक चुनाव डा. देवेंद्र धवन कोषाधिकारी डीग एवं निर्वाचन अधिकारी राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा डीग की देखरेख में संपन्न हुए।

Accountants Association Deeg: राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा डीग के द्विवार्षिक चुनाव डा. देवेंद्र धवन कोषाधिकारी डीग एवं निर्वाचन अधिकारी राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा डीग की देखरेख में संपन्न हुए। जिलाध्यक्ष पद पर संगठन के अनुभवी और समर्पित कार्यकर्ता तरुण सिंह सहायक लेखाधिकारी द्वितीय को 9 मतों से विजयी घोषित किया गया। 

प्रांतीय प्रतिनिधि पद पर मनोज जैन सहायक लेखाधिकारी प्रथम , दीपेश शर्मा सहायक लेखाधिकारी द्वितीय , जीतेन्द्र मीणा कनिष्ठ लेखाकार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिलाध्यक्ष सिंह ने अपनी जीत को संगठन की जीत बताया और उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी साथियों और समर्थकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचित किया है। मैं संगठन के हित में काम करने और हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

यह भी पढ़ें- यूजीसी का अनोखा फैसला: सिलेबस में वैदिक गणित और ब्रह्मा-विष्णु-शिव का विषय जोड़ा, अब पंचांग से मुहूर्त निकालना सीखेंगे छात्र

अधीनस्थ लेखा संवर्ग में मतदान के दिन भारी उत्साह देखा गया

दीपेश शर्मा सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ने बताया है कि अधीनस्थ लेखा संवर्ग में मतदान के दिन भारी उत्साह देखा गया और बताया की अकाउंटेंट राजकोष की सुरक्षा और वित्त प्रहरी का दायित्व सरकार के लिए निर्वहन करता है परन्तु आज तक एकाउंटेंट्स की एक भी मांग पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। आशा है नया नेतृत्व और नए निर्वाचित सदस्य सरकार के समक्ष अपनी मांगो को रख एवं पूर्ण करवा कर प्रत्येक लेखाकर्मी को राहत प्रदान करेंगे। इस मौके पर ब्रह्मानंद पचौरी सहायक कोषाधिकारी डीग , हरिमोहन गुप्ता , अजय सिंह , दीपेश शर्मा , विक्टर फौजदार , देवेंद्र सिंह ,धीरज जांगिड़ , वीरी सिंह ,पंकज सिंह ,विनोद सिंह , महेंद्र सिंह ,नितिन सिंह , रविंद्र सिंह आदि लेखाकर्मी उपस्थित रहे।

5379487