Udaipur Traffic Update : दीपावली और आने वाले दिनों में शहर में ज्यादा लोग घूमने आते हैं, इसलिए उदयपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है। खासकर ओल्ड सिटी और महालक्ष्मी मंदिर के आसपास ज्यादा भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने 19 से 25 अक्टूबर तक कुछ रास्तों को वाहनों के लिए बंद करने का फैसला किया है।
लक्ष्मी मंदिर वाले मार्ग पर आज से वाहन पूरी तरह बंद रहेंगे। रंग निवास से जगदीश चौक तक भी सभी गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं, देहली गेट, बापू बाजार, पुराना कंट्रोल रूम से अमृत नमकीन तक और मंडी गेट, तीज का चौक, धानमंडी चौक से मार्शल चौराहे तक शाम 4 बजे से देर रात तक रास्ते बंद रहेंगे। रोशनी देखने आने वाले लोग सूरजपोल तांगा स्टैंड, पजल पार्किंग और फतह स्कूल में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं।
प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रोक
आपको बता दें कि बढ़ते हुए भीड़भाड़ को देखते हुए कल यानी कि 20 अक्टूबर के दिन कंट्रोल रूम से अमृत नमकीन, मार्शल चौराहा, देहलीगेट तक, पुराना बापू बाजार,हाथीपोल, घंटाघर, घंटाघर, मुखर्जी चौक, चांदपोल गेट से जगदीश चौक तक, बड़ा बाजार और आरएमवी स्कूल से अस्थल मंदिर व पुराना कंट्रोल रूम तक शाम 4 बजे से देर रात तक सभी वाहन बंद रहेंगे।
तिपहिया वाहनों की पार्किंग पर पाबंदी
तिपहिया वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक, रंग निवास से जगदीश चौक तक चौपहिया वाहन नहीं आ जा सकेंगे। जगदीश चौक से चांदपोल तक तिपहिया और चौपहिया वाहन घंटाघर से हाथीपोल होकर निकलेंगे। जबकि तिपहिया वाहन की कही भी पार्किंग नहीं हो सकेगी।
बड़ा बाजार मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए नया रूट
वाहनों के लिए नया रूट तय कर दिया गया है। बड़ा बाजार से आने वाले तिपहिया-चौपहिया वाहन घंटाघर से जगदीश चौक की तरफ नहीं जाकर हाथीपोल से होकर निकलेंगे। वही जगदीश चौक से होकर रंगनिवास, हाथीपोल जगदीश चौक तक तिपहिया वाहन की एंट्री नहीं है।
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
चांदपोल स्थित निगम पार्किंग, देहलीगेट तैहबियाह स्कूल के पास नगर निगम की पार्किंग, हाथीपोल व झरिया मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। मल्लातलाई से ब्रह्मपोल, चांदपोल, जगदीश चौक की तरफ आने वाले चारपहिया वाहनों की पार्किंग कचेली तेली समाज के नोहरे में रहेगी। रंगनिवास के पास हेमराज का अखाड़ा पार्किंग, गुलाबबाग पीडब्ल्यूडी पार्किंग, सूरजपोल तांगा स्टैंड पर पजल पार्किंग में वाहन पार्क होंगे।
यह भी पढ़ें...E-mobility Development: राजस्थान में बढ़ेंगे रोजगार और हरित परिवहन के अवसर, अलवर में लगेगी इलेक्ट्रिक बस निर्माण इकाई