Fatal Crash: आपको हर रोज सड़क हादसे से जुड़ी खबर सुनने या पढ़ने को मिल जाती है, जहां कुछ गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी हमेशा के लिए जान खो बैठते हैं ऐसा ही एक हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के गैलावास के पास हुआ। जहां कल सुबह कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया है।
इस हादसे में उसका साथी घायल हो गया
मिली जानकारी के मुताबिक यह एक्सीडेंट तकरीबन सुबह 4:00 बजे हुआ था। जोरदार आवाज सुनकर मौके पर गांव वाले पहुंचे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहट ले जाया गया। जहां राहुल शेखावत पुत्र भंवर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। राहुल अमर नगर खातीपुरा रेलवे फाटक जयपुर का रहने वाला था। कार हादसे में उसका साथी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- Pali Sirana Village: सिराणा गांव में हुआ बड़ा हादसा, बंदूक का ट्रिगर दबने से युवक की गई जान
शव परिजनों को सौंप दिया गया है
सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और आशी सत्यनारायण सिंह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल अपने घर का एकलौता पुत्र था और उसकी सितंबर में शादी होने वाली थी। राहुल के घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है। वे लोग अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। बताया जा रहा है कि राहुल और उसका साथी जसोल माचिस के दर्शन करने के लिए घर से निकले थे।