Mini Switzerland in India: अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांतिपूर्ण छुट्टी की तलाश में है तो यह जगह आपके लिए बिलकुल सही रहेगी। किशनगढ़ आपको प्राकृतिक सुंदरता, कला और इतिहास का एक अनोखा मिश्रण प्रदान करेगा। आईए जानते हैं क्या है यहां की खास बात।
भारत का संगमरमर शहर
किशनगढ़ एक शांत और सुकून भरा अनुभव प्रदान करता है। अपने समृद्ध संगमरमर उद्योग के कारण विश्व स्तर पर इसे संगमरमर शहर के रूप में जाना जाता है। यहां के सफेद संगमरमर पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। जब आप यहां पर घूम रहे होंगे तो सूरज की रोशनी में चमकते हुए संगमरमर आपको काफी आकर्षित करेंगे।
लघु कला और प्रसिद्ध बानी ठानी शैली
किशनगढ़ बानी ठानी पेंटिंग शैली का जन्म स्थान है। इन पेंटिंग्स के जरिए राधा कृष्ण के शाश्वत प्रेम को दर्शाया जाता है। आज भी भावनाओं और जटिल कल से भरपूर यें पेंटिंग स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जाती है।
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड
किशनगढ़ के सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र है यहां का डंपिंग यार्ड। इसे मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहते हैं। डंपिंग यार्ड का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे है कोई कचरा स्थल होगा लेकिन नहीं। बचे हुए पाउडर से बना हुआ यह क्षेत्र बर्फ जैसी लगने वाले सफेद पहाड़ियों और फिरोजा पानी की वजह से विदेश की किसी खूबसूरत जगह जैसा हो गया है।
कब जाए डंपिंग यार्ड में
सुबह और शाम बजे के बीच जाएं। ठंडे महीनों में देखने को मिलेंगे खूबसूरत नजारे। हालांकि गर्मियों में यह क्षेत्र बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है।
और क्या-क्या देखें
किशनगढ़ में आप 30 किलोमीटर दूर अजमेर शरीफ दरगाह, 40 किलोमीटर दूर पुष्कर और आसपास के छोटे शहर जैसे कि नसीराबाद और मदार जा सकते हैं। किशनगढ़ जाने के लिए आप दिल्ली जयपुर और अजमेर से ट्रेन पकड़ सकते हैं या फिर जयपुर से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित किशनगढ़ हवाई अड्डा भी है।
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26: राजस्थान की भजनलाल सरकार की लागू, जानें कौन ले सकता है लाभ