SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। इस घटना में तीन महिलाओं समेत आठ मरीजों की मौत हो गई। आग रात 11:20 बजे ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम में लगी। वहां कागज, आईसीयू उपकरण और ब्लड सैंपलिंग ट्यूब रखी हुई थीं। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना सरकारी दौरा स्थगित कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा था। जहां उनकी केंद्रीय मंत्रियों मुलाकात और महत्वपुर्ण बैठकों का कार्यक्रम तय था।
यह भी पढ़ें- SMS Hospital Fire: ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, ICU में दम घुटने से 8 मरीजों की मौत, देर रात मचा हड़कंप
स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल की दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली का सरकारी दौरा स्थगित किया है। इसके साथ ही वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रात ढाई बजे अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जांच कमेटी बनाने के आदेश भी दिए।
ट्रॉमा सेंटर को खाली करवाया जा रहा
आपको बता दें कि अस्पताल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हांलाकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खतरे को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर को खाली करवाया जा रहा है।