rajasthanone Logo
Rajasthan Local News: समाज में सकारात्मक बदलावा लाने के मकसद से जालोर के पंचायत 15 गांव में बहु बेटियों के मोबाइल यूज करने पर बैन लगा दिया गया है। यह नियम 26 जनवरी से लागू होगा।

Rajasthan Local News:  जालौर जिले में एक पंचायत में सामाजिक बदलाव के उद्देश्य से बहुत ही अलग फैसला सुनाया है। जालोर पंचायत क्षेत्र के 15 गांव में महिलाओं और बच्चियों को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है।  ऐसे में पंचायत का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग को रोकना और सामाजिक का पारिवारिक माहौल को बेहतर बनाना है।

पड़ोसी के घर पर भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 गांव की बहू बेटियों को कैमरे वाला फोन के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं पब्लिक समारोह से लेकर पड़ोसी के घर पर भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में महिलाएं और बच्चियों को स्मार्टफोन की जगह केवल कीपैड वाला फोन है इस्तेमाल कर सकेंगी। रविवार को जालौर जिले के चौधरी समाज सुंधामाता पट्टी की गाजीपुर गांव में यह बैठक हुई थी। 14 पट्टी की अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है।

26 जनवरी से लागू होगा नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम 26 जनवरी से पट्टी में आने वाले जालौर जिले के गाजीपुर, पावली, कालड़ा, मनोजिया, वास, राजीकवास, दातलावास, राजपुरा,कोड़ी, सिदरोड़ी, आलड़ी, रोपसी, खानदेवल, सविधर, भीनपाल के हाथमी की ढाणी व खानपुर में शुरू होगा।

मोबाइल इस्तेमाल को लेकर नियम लागू किए गए हैं

वहीं समाज अध्यक्ष सुजनाराम ने बताया कि महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल को लेकर नियम लागू किए गए हैं। जिसके पीछे का कारण है महिलाओं के पास मोबाइल होने से उनके पास रहने वाले बच्चे इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जिससे उनकी आंखें खराब होने का डर रहता है। साथ ही बच्चे इसका दुरुपयोग भी करते हैं। इस वजह से ही फैसला यह फैसला लेना जरूरी है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद से बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा और महिलाएं घरेलू और सामाजिक जिम्मेदारियां पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी।

5379487