Siren Dispute: अकबरपुर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जिसके चलते आज से 108 एंबुलेंस बंद करने का ऐलान किया गया है। ऐसे में मरीजों और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के जवानों और 108 एंबुलेंस कर्मियों के बीच विवाद और मारपीट की घटनाएं देखने को मिल रही थी।
इमरजेंसी कॉल पर जा रही एंबुलेंस को रोका गया
एंबुलेंस यूनियन का आरोप है कि इमरजेंसी कॉल पर जा रही एंबुलेंस को रोका गया और इसके साथ ही सायरन भी बंद करवाया गया। वहीं आरोप लगाते हुए बताया कि स्टाफ के साथ धक्का मुक्की और मारपीट भी की गई। वहीं इस पर पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि एंबुलेंस मरीज के बिना सायरन बजाते हुए निकल रही थी। ऐसे में एंबुलेंस को रोका गया। आपको बता दें कि भृर्तहरि बाबा मेला चल रहा है। जिसके चलते लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात की गई है। ऐसे में दोनों पक्षों का टकराव हुआ है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Development: सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, घरेलू बिजली उपभोक्ता बनेंगे ऊर्जादाता
कर्मचारी का मोबाइल छीनकर फुटेज डिलीट कर दी गई
एंबुलेंस यूनियन अलवर के जिला अध्यक्ष श्री श्याम गुर्जर ने बताया कि 30 अगस्त की रात को मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस निकली थी। वहीं QRT ने एंबुलेंस को रोका और इमरजेंसी बताने के बावजूद भी देर रात तक रोका। जहां स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई। ऐसे में फिर मरीज को दूसरे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजना पड़ा। उसके साथ ही गुर्जर का कहना है कि 31 अगस्त को अकबरपुर में फिर ऐसी ही घटना देखने को मिली, जहां QRT द्वारा वीडियो बनाने पर कर्मचारी का मोबाइल छीनकर फुटेज डिलीट कर दी गई।
एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए बहुत तेजी से जा रही थी
ऐसे में एसपी चौधरी का कहना है कि एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए बहुत तेजी से जा रही थी जिस वजह से एंबुलेंस को रोका गया और मारपीट जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है। आपको बता दें कि एंबुलेंस यूनियन खैरथल तिजारा के जिला अध्यक्ष आंसर खान और अलवर जिलाध्यक्ष शीशराम गुर्जर ने संयुक्त रूप से कहा है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न होने की वजह से 108 एंबुलेंस बंद रहेंगी।