Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही मौसम के मिजाज बदल गए हैं। राज्य में उत्तरी हवाएं चलने लगी हैं। जिस वजह से तापमान में भी गिरावट होने लगी है। वहीं सर्दी का असर तेज हो रहा है और राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड होने लगी है। मौसम विभाग के की मानें तो आने वाले 24 घंटे में तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। वहीं अगर बीते दिन यानी मंगलवार की बात करें तो सीकर का न्यूनतम तापमान सबसे कम देखने को मिला।
कोहरे के कारण श्रीगंगानगर में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया
बीकानेर संभाग और आसपास के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। जिस वजह से लोगों को यातायात करने में परेशानी भी हुई। कोहरे के कारण श्रीगंगानगर में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। जहां अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से काफी नीचे रहा। मौसम विभाग 17 दिसंबर को श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिलों में काफी घना कोहरा देखने को मिला।
जैसलमेर के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना
वहीं 18 दिसंबर में राज्य में मौसम साफ रहने की आशंका जताई है और जिसका असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। मौसम विभाग ने 19 से 22 दिसंबर के बीच बीकानेर और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है। ऐसे में कहें तो राजस्थान में आने वाले दिनों में सर्दी का असर तेज हो सकता है। तापमान में गिरावट और घने कोहरे होने की वजह से आमजन को आने वाले कुछ दिनों तक सर्तक रहने की जरूरत है।








