Rajasthan Weather Update: भारतीय मौसम विभाग द्वारा नागौर, पाली, अजमेर, बूंदी, झालावाड़, झुंझुनू, जयपुर, सवाई माधोपुर टाउन के लिए येलो अलर्ट को जारी किया गया है। इन दिनों की हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और तेज हवा चलने का अनुमान है। अगले तीन-चार दिनों तक पूरे राज्य में मध्यम बारिश रहेगी। जिसके चलते अधिकारियों द्वारा आज के लिए टोंक और बूंदी के जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
राजस्थान भर में बारिश के रिकॉर्ड
अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो बांसवाड़ा के भांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 154 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ फलोदी के सेटरवाड़ा में 85 एमएम, अलवर के कठूमर में 89 एमएम, प्रतापगढ़ के धरियावाड़ में 69 एमएम, भीलवाड़ा के कोटडी में 53 एमएम, बानसूर में 40 एमएम, कोटपूतली में 40 एमएम, उदयपुर के कुराबड़ में 49 एमएम और धौलपुर के मनिया में 68 एमएम बारिश दर्ज की गई।
उदयपुर और अन्य क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति
उदयपुर में बाढ़ जनपद की वजह से हवाई और सड़क संपर्क बाधित हो चुका है। इसी के साथ हैदराबाद से जोधपुर जा रही इंडिगो के उड़ान खराब मौसम की वजह से उतर नहीं पाई। उसके बाद उसे उदयपुर डाइवर्ट करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि अधिकारियों ने बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए फतेहसागर जिले के द्वारा भी गहरे कर दिए हैं।
जैसलमेर में भारी बारिश की वजह से रामदेवरा में बाढ़ आ चुकी है। इसके बाद एक तालाब की दीवार और उसके आसपास के संरचनाओं रह गई।
मौसम का पूर्वानुमान
विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की द्रोणिका वर्तमान में श्री गंगानगर, सिरसा, आगरा, सीधी और संभलपुर से बंगाल की खाड़ी की तरफ फैली हुई है। हालांकि हवा के कमजोर रुख की वजह से अगले कुछ दिनों तक बारिश की तीव्रता मध्य रहने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Weather Updates: मानसून का नया दौर शुरू, राज्य के बड़े हिस्से में होगी भारी बारिश, 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी