rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: मौसम विभाग का कहना है कि 23 अक्टूबर तक मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।इसके साथ ही आशंका लगाई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है। ऐसे में ठंड बढ़ने की आशंका है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में ज्यादातर हिस्सों में हल्की-हल्की ठंड आ चुकी है। ऐसे में लोगों को सुबह और रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं अगर यहां के शेहरों की बात करें तो कुछ शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे देखने को मिला है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि 23 अक्टूबर तक मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।इसके साथ ही आशंका लगाई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है। ऐसे में ठंड बढ़ने की आशंका है।

जानें शहरों का तापमान

वहीं बीते दिन यानी गुरुवार की बात करें तो राज्य के में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं यहां के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जयपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.8 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 20.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 19.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: बालोतरा में ट्रेलर-स्कोर्पियो में हुई टक्कर, 4 दोस्त जिंदा जले... घंटों रहा सड़क जाम

मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक बारिश की होने की कोई भी आशंका नहीं है। वहीं धनतेरस और दीपावली के मौके पर राजस्थान में मौसम साफ रहेगा। दिवाली के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती रहेगी।  23 अक्टूबर तक अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है और 24 से 30 अक्टूबर तक ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा।

5379487