Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तापमान कम हुआ है और लोगों को ठंड से बचने के लिए अंगीठी और रूम हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। पहले भी ठंड से लोगों की हालत खराब थी, लेकिन बारिश के कारण अब ठिठुरन और बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी ओलावृष्टि होनी भी बाकी है। 

इन जिलों को भरी बारिश की चेतावनी

IMD ने 11 जनवरी के लिए राजस्थान के जयपुर, नागौर, सीकर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बीकानेर, झुंझुनू, चुरु में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बारिश के अलावा तेज बिजली गिरने की भी संभावना है इसलिए जितना कम हो सके उतना घर से बाहर निकले। 12 जनवरी के लिए IMD ने सीकर, अलवर, झुंझुनू, चुरु, भरतपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, करौली, दौसा, धौलपुर और नागौर को भारी बारिश के साथ ओला बरसने की संभावना जताई है। 

नया विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 13 और 14 जनवरी को मौसम साफ हो सकता है। लेकिन 15 और 16 जनवरी को नया विक्षोभ राजस्थान में दस्तक दे सकता है। जिससे राजस्थान के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हो सकती है। इससे आने जाने वाले लोगों को कईं दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश की संभावना 17 से 23 जनवरी के बीच हो सकती है। 

साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के पूर्वी इलाकों में 12 और 13 जनवरी को घना कोहरा छाया रह सकता है। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसलिए अगर ज्यादा जरूरी हो तभी ड्राइविंग का करें नहीं तो पैदल मार्ग का ही उपयोग करें। गाड़ी की सुविधा से इन दिनों जितना हो सके बचने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 11 और 12 जनवरी को ओलों के साथ होगी बारिश, इन 14 जिलों में अलर्ट जारी