Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट दिया है। वहीं बीते दिन बुधवार को जयपुर दौसा, सवाई माधोपुर समेत जिलों में चार तक तेज बारिश के चलते पानी भर गया था। जयपुर में लगातार 2 घंटे तक बारिश को देखने को मिली। है कोटा में लैंडस्लाइड के चलते ट्रेन ट्रैक प्रभावित रहे।
कहीं-कहीं अति बारिश देखने को मिल सकती है
विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, जयपुर,दमोह, पेंड्रा रोड, संभलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो तेज होकर वेलमार्क लो प्रेशर सिस्टम में बदल गया है। ऐसे में राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आने वाले कई दिनों तेज बारिश और कहीं-कहीं अति बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं बीते दिन बुधवार को जयपुर में लगातार 2 घंटे बारिश होने के चलते शहर के कई इलाके पानी से भरे रहे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राज्य में मानसून ने लिया रौद्र रूप, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, किसानों को भारी नुकसान
इन इलाकों में घुसा पानी
हवा महल, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक सहित कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया। ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते दिन सीकर के शेखावाटी में 54mm, नीमकाथाना में 30 mm, सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 72 mm बौंली में 24 mm नागौर के खींवसर में 41mm और मांडवा में 29mm पानी बरसा।