Rajasthan Weather Updates: मंगलवार को राजस्थान के कई इलाकों में भारी वर्षा हुई। इस बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और दौसा जैसे शहरों में भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य के कुछ इलाकों में दो इंच से भी ज्यादा बारिश हुई।
जिले भर में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गंगानगर में राज्य की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यहां 69 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इसी के साथ बांदीकुई में 39 मिमी और संगरिया में 22 मिमी बारिश हुई है। जयपुर के कई इलाकों में बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई जिस वजह से यातायात काफी ज्यादा बाधित हुआ। टोंक रोड, आगरा रोड, एमआई रोड, जेएलएन मार्ग और ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापक बारिश देखने को मिली। बारिश से पहले जयपुर का तापमान 34 डिग्री था।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले चार-पांच दिन तक पूरे राज्य में बारिश रहेगी। 11 और 12 जुलाई को कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।
बारिश के बावजूद नमी बरकरार
मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में शुष्क और आर्द्र स्थिति बनी रही। अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर और जोधपुर में नमी का स्तर अच्छा खासा बना रहा। यहां नमी का स्तर 75% को पार कर गया जिस उमस भरी गर्मी की वजह से काफी परेशानी हुई।
पिछले 24 घंटे का वर्षा डेटा
बारां में 52 मिमी, अटरू में 22, कोटा में 17, चूरू में 15, फुलेरा में 29, पावटा में 47, दूदू में 23, नारायणा में 20, बीकानेर में 33, खंडार में 23, सवाई माधोपुर में 19, कोटकासिम में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई।
येलो अलर्ट
गंगानगर, चूरू, नागौर, अजमेर, टोंक, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, सवाई माधोपुर
ये भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: राज्य में बारिश की वजह से मची तबाही, दौसा में तूफान से गिरे खंबे और पेड़, 30 जिलों में अलर्ट