Rajasthan Weather : राजस्थान में गर्मी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। राजस्थान में गर्मी के बदलाव का दौर शुरू है। राजस्थान के गर्मी में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है । लोग भीषण गर्मी की चपेट से जूझ रहे है। गर्म हवाएं और लू के थपेड़े से प्रदेश के लोग परेशान हो रहे है। अप्रैल महीने में ही राजस्थान का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। मार्च महीने की शुरुआत में ही भीषण गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। इससे यह पता चलता है कि तपिश सामान्य रूप से ज्यादा है। दिन के तापमान में लगातार वृद्धि आंकी जा रही है। लेकिन इसी भी राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है आगामी 2 दिनों में बारिश होगी जिससे गर्मी से राहत की उम्मीद लगाई जा रही है। तापमान ने गिरावट होगी और लू से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। जैसलमेर और बाड़मेर में भयंकर तरीके से धरती तप रही है । यहां पर दिन के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। अधिकतम तापमान जैसलमेर का दर्ज किया गया है। 

तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट

राज्य में कल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके चलते आधी और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना बन रही है। जिससे तापमान में गिरावट होगी और लू का भी खतरा कम होगा।

झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत

आने वाले दो दिन बाद अजमेर,जोधपुर,बीकानेर,कोटा,उदयपुर,जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। आधी और बारिश राज्य में लगभग 7 मई तक रहेगी।

सड़को पर पसरा सन्नाटा

दोपहर के समय शहर की सड़के सुनसान होने लगी है। हेल्थ विशेषज्ञों ने लोगों को कड़ी धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की सलाह दी है साथ ही सिर को बाहर ढककर निकलकर जाने की सलाह दी है। दिन पर दिन गर्मी में इजाफा होते जा रहा है जिससे लोगों को सतर्कता बरतने की दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...Rajasthani Folk Music: क्या है राजस्थान की पहचान 'केसरिया बालम' गीत के पीछे की कहानी, ढोला मारू से है गहरा संबंध