Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई के बीच एक बार फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीती रात राज्य में हल्की बादल छाए रहे। वहीं धौलपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। वहीं भरतपुर जिले में के जगह हल्के बादल छाए रहे। जयपुर सवाई माधोपुर, टोंक, बारां, बूंदी के एरिया में हल्की ठंडी हवा चली। वहीं मौसम विभाग द्वारा आज यानी गुरुवार को राजस्थान के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धौलपुर के मनिया में 1 MM बारिश देखने को मिली। इससे पहले शाम को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में हल्की हवा चली।
यह भी पढ़ें- Power Cut: अजमेर के इन इलाकों में 4 घंटे के लिए रहेगी बिजली गुल, चेक करें लिस्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 20 सितंबर से राजस्थान में बारिश का दौर खत्म हो जाएगा और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मौसम साफ होने लगेगा। वहीं बीते दिन यानी बुधवार को जयपुर हनुमानगढ़ नागौर भीलवाड़ा समेत कई शहरों में तेज धूप देखने को मिली। ऐसे में शहरों में तापमान भी बढ़ा।
सबसे ज्यादा पानी इस साल स्टोर किया गया है
सबसे ज्यादा तापमान 37.7 डिग्री चूरू में दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं इस बार राजस्थान में काफी ज्यादा बारिश हुई। ऐसे में लोगों को नुकसान भी हुआ तो कुछ फायदा भी हुआ। विभाग के मुताबिक साल 1990 से साल 2025 तक सबसे ज्यादा पानी इस साल स्टोर किया गया है। ऐसे में फसलों को पूरा पानी मिल सकेगा।