Rajasthan Weather Update: राज्य से मौसम मानसून विदा ले चुका है, लेकिन फिर भी कुछ जिलों से में अभी तक बूंदाबांदी हो रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान से मानसून पूरी तरह जा चुका है। राजस्थान में आज उदयपुर में 77% और कोटा में 86% बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही जयपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे वहीं बीते दिन यानी मंगलवार की बात करें तो कुछ जगहों पर बारिश देखी गई।

आज बारिश होने की आशंका

प्रतापगढ़ में 28 MM अरनोद में 2 MM बारिश हुई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर और उसके आसपास के इलाकों में देखी गई। बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सलूम्बर में आज बारिश होने की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime Rate : राजस्थान में क्राइम पर लगी लगाम, पिछले 2 साल से कम हो रहे क्राइम, विभाग ने जारी की रिपोर्ट

श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा तापमान

वहीं बीते दिन मंगलवार की बात करें तो श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर और 26 सितंबर को मौसम शांत रहने की आशंका जताई है। वहीं 27 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।