Rajasthan Weather News: राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। वहीं जयपुर संभाग में बदल जाए छाए रहे। ऐसे में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर बीते दिन यानी रविवार की बात करें तो जयपुर, सीकर, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर समेत कई हिस्सों में बादल छाए रहे।

जैसलमेर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया

वहीं अगर तापमान की बात करें तो जैसलमेर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस बीच बाड़मेर में 29.54 डिग्री सेल्सियस , श्रीगंगानगर में 24.5  डिग्री सेल्सियस , चित्तौड़गढ़ में 28.8  डिग्री सेल्सियस , सीकर में 27  डिग्री सेल्सियस , जयपुर में 26.8  डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बादल छाए रहने से उत्तरी हवाएं कमजोर पढ़ती दिखीं। 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दंपति और 2 साल के मासूम की मौत

आने वाले दिनों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है

मौसम विभाग के मुताबिक गंगानगर और हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। वही बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। साथ ही आने वाले दिनों में कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई है।