Rajasthan Weather : राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल गया है। गुरुवार को मानसून ने भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। धौलपुर, करौली और भरतपुर जैसे कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली। दिन में यहां पारा 35 डिग्री से ऊपर रहा जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शाम होते होते अचानक हुई बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को सुकून पहुंचा मिला। कई जगह पानी भरने से दिक्कतें जरूर आईं, लेकिन मौसम के इस बदलाव से उमस झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पिछले दो दिन से राजस्थान में काफी तेज धूप हो रही थी।
आज इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, आज के दिन 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसमें झालावाड़, करौली, धौलपुर,प्रतापगढ़ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, बारां, कोटा, अलवर और उदयपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। बीते दिन सबसे ज्यादा तापमान चूरू शहर का दर्ज किया गया है।
इस बारिश में लबालब हुए राजस्थान के बांध
राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ कि राजस्थान के बांधों का जलस्तर 90 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है । राजस्थान में 693 बांधों में से 449 बांध लबालब हैं। बांधों में पानी स्टोर होने से आगे फायदे ही होगा कि किसानों को अपनी कृषि के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगी। साथी ही पेयजल की भी आपूर्ति कम नहीं होगी। राजस्थान में आगामी 22 सितंबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी पांच या फिर 6 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें...Jaipur Heritage Action: a महल जोन में नगर निगम का एक्शन, 6 अवैध निर्माण सीज