Rajasthan Weather: राज्य में कड़ाके की ठंड के बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से मौसम में कुछ बदलाव नजर आ रहा है। बीते दिन इस कमजोरी सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं पहाड़ों इलाकों से आ रही हवाओं की तीव्रता कुछ कम हुई है। ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में ठंड थोड़ी कम हुई है। साथ ही तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। वहीं आने वाले हफ्ते में मौसम साफ रहने की आशंका जताई जा रही है। बीते दिन रविवार की बात करें तो दिन में मौसम शुष्क रहा। जोधपुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से अधिक है।

यह भी पढ़ें- Indigo Airlines Update: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन जारी, इंडिगो की कई उड़ानें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

हल्के बादल छाए रहने की संभावना

वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में लोगों को दिन के समय हल्की गर्माहट और रात में ठंडी हवा महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिन तक राजस्थान के कुछ इलाकों में नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।