rajasthanone Logo
Indigo Airlines Update: इंडिगों एयरलाइंस की बीते 6 दिनों में 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। ऐसे में आज भी 11 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एक बार देख लें लिस्ट।

Indigo Airlines Update:  इंडिगो एयरलाइंस की गड़बड़ी अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार फ्लाइट कैंसिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं जयपुर एयरपोर्ट से भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। जयपुर एयरपोर्ट से आज सिर्फ 8 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी हैं और 11 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते 6 दिनों में लगभग 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अभी भी फ्लाइट्स का घंटों से  इंतजार कर रहे हैं यात्री

वहीं एयरपोर्ट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें यात्री परेशानी के चलते भावुक होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सरकार के दखल देने के बाद हालात कुछ बेहतर हुए हैं, लेकिन अभी भी यात्रियों की परेशानी थमी नहीं है। एयरपोर्ट्स पर भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है। लोग अभी भी फ्लाइट्स का घंटों से  इंतजार कर रहे हैं।

यह हैं कैंसिल हुई प्रमुख फ्लाइट्स

बेंगलुरु (6E-839) – सुबह 5:35 बजे

हैदराबाद (6E-752) – सुबह 6:10 बजे

गुवाहाटी (6E-748) – सुबह 6:40 बजे

मुंबई (6E-6592) – सुबह 7:20 बजे

कोलकाता (6E-207) – सुबह 7:35 बजे

बेंगलुरु (6E-6503) – सुबह 7:40 बजे

कोलकाता (6E-6247) – सुबह 9:05 बजे

चेन्नई (6E-5362) – सुबह 9:55 बजे

यह भी पढ़ें- Rajasthan TOD Policy: CM भजनलाल ने TOD पॉलिसी को दी मंजूरी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मेट्रो के बाहर बसाएंगे मिनी सिटी

कोलकाता (6E-6568) – सुबह 11:00 बजे

दिल्ली (6E-130) – सुबह 11:35 बजे

दिल्ली (6E-5096) – सुबह 1:55 बजे

ऐसे में यात्रियों से अपील है कि वे अपनी फ्लाइट से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन से उड़ान की स्थिति की जांच कर लें, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।

5379487