rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार ठंड तेजी से बढ़ रही है। वहीं कई शहरों का न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। वहीं ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच चुका है। ऐसे में सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड देखने को मिल रही है, तो वहीं दोपहर में धूप खिलने के कारण मौसम सुहाना लगता है। वहीं ऊपरी राजस्थान से लेकर दक्षिणी राजस्थान तक तापमान में गिरावट का काफी असर देखने को मिल रहा है।

सबसे ठंडा दिन सिरोही में देखने को मिला

वहीं अगर बीते दिन गुरुवार की बात करें तो राज्य में सबसे ठंडा दिन सिरोही में देखने को मिला जहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे पाया गया। सिरोही का दिन का तापमान की बात करें तो 23.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जो इस सीजन में सबसे कम अधिकतम तापमानों में से एक है। वहीं फतेहपुर में न्यूनतम तापमान की बात करें सर्वाधिक गिरावट के साथ 7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं 12 में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह शाम काफी ज्यादा ठंड महसूस हो रही

सीकर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं इन शहरों में सर्द हवाएं चलने से सुबह शाम काफी ज्यादा ठंड महसूस हो रही है। ऐसे में अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो उदयपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29 डिग्री सेल्सियस, बारां में 28.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Jaipur: राजधानी में जेडीए का बड़ा एक्शन, अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चला बुलडोजर, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

तापमान में लगातार और उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा

मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर के आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ संभावना है कि सर्दी तेज हो सकती है। ऐसे में लोगों को सलाह है कि बुजुर्ग और बच्चे सुबह शाम के समय बाहर निकलने से परहेज करें। साथ ही गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। राजस्थान में सर्दी में तेज रफ्तार से बढ़ रही है। सुबह-शाम ठिठुरन और दिन के समय सुहानी धूप के चलते तापमान में लगातार और उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

5379487