Rajasthan Weather: उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के चलते राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में तेजी से तापमान में बदलाव नजर आ रहा है। वहीं पिछले कुछ दिनों से कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री देखने को मिला है। वहीं अगर बीते दिन रविवार को सीकर और टोंक में शीतलहर चली। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आने वाले चार-पांच दिनों में सर्दी का असर रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार-पांच दिनों में सर्दी का असर रहेगा। वहीं तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं नजर आएगा। दिन में मौसम साफ रहने की आशंका जताई जा रही है। वहीं सुबह शाम ठंडी हवाओं की वजह से तेज सर्दी महसूस हो रही है। वहीं अगर राजस्थान के बाड़मेर जोधपुर बीकानेर चित्तौड़गढ़ के अधिकतम तापमान की बात करें तो वहां का तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस रहा। बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ठंडी हवाओं का असर थोड़ा कम है
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि वह उत्तरी हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हवा में एक हल्का चक्रवर्ती तंत्र बना हुआ है जिस वजह से ठंडी हवाओं का असर थोड़ा कम है। इस वजह से राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में मौसम ठंडा रहने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही जयपुर, अजमेर संभाग में कुछ जगहों पर शीतलहर की आशंका है।









