Rajasthan Power Update: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दावा किया है कि बीते दो सालों में राजस्थान में सौर और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिन में बिजली देने के वादे को सरकार मिशन मोड में पूरा कर रही है। ऊर्जा मंत्री के मुताबिक, पिछले दो सालों में राजस्थान में कुल 17,800 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता का इजाफा हुआ है, जिसमें से 17,325 मेगावाट केवल सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी है। ऐसे में उनका कहना है कि जहां पिछली सरकार के समय 122 मेगावाट क्षमता के 22 सौर संयंत्र स्थापित थे, वहीं इस सरकार ने दो सालो में 2,345 मेगावाट क्षमता के 148 सौर संयंत्र स्थापित किए हैं।
जयपुर डिस्कॉम में लाइन लॉस अब कम होकर 14% ही रह गए हैं
इसके साथी मंत्री ने बताया कि 18 में से 13 सर्किल में खराब मीटर हटाए गए हैं। राजस्थान में अब तक 12.21 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। जयपुर डिस्कॉम में लाइन लॉस अब कम होकर 14% ही रह गए हैं। ऐसे में सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वही मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कई कोशिश की हैं।
1.54 लाख किसानों को खेतों के लिए दिन के समय बिजली दी जा रही है
वर्तमान में राज्य में 1.54 लाख किसानों को खेतों के लिए दिन के समय बिजली दी जा रही है। जिससे खेती करने के लिए किसानों को बड़ी राहत मिली है। वहीं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार का लक्ष्य राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में राजस्थान देश के अग्रणी ऊर्जा राज्यों में से एक होगा।









