Rajasthan Weather: शुक्रवार को कई जिलों में भारी वर्षा देखने को मिली। इस वजह से उमस से तो राहत मिली लेकिन कई इलाकों में काफी ज्यादा जलभराव होने के कारण परेशानियां उत्पन्न हुई। सीकर के श्रीमाधोपुर में पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। इस वजह से व्यापारिक गतिविधियां काफी ज्यादा बाधित हुई और व्यापारियों को नुकसान भी हुआ।
रणथंभौर में झरना उफान पर
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अमरेश्वर महादेव झरना पूरे जोर से बहने लगा है। इस प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से यह स्थान अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
कोटपूतली में हुई भयंकर बारिश
कोटपूतली में हुई बारिश की वजह से निवासियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। सड़के जलमग्न रही और यहां तक की एक परिवार को तो घर में पानी घुसने की वजह से पूरी रात पिकअप वाहन में बितानी पड़ी।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 5 दिनों तक पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश रहेगी। आज के लिए करौली और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और बाकी के 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी है।
कहां कितनी बारिश
झुंझुनू में 70, खेतड़ी में 57, चिड़ावा में 37.6, पहाड़ी में 45, रूपवास में 50.2, बिसाऊ में 42 और लालगढ़ में 53 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ गंगानगर शहर में 17, तलवारा में 37, बामनवास में 44, श्री महावीर जी में 35, टोडाभीम में 27, नोहर में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई।
तापमान में आई गिरावट
बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिली। चूरू में तापमान 27 डिग्री, उदयपुर का 30.5 डिग्री, जयपुर में 33 डिग्री, कोटा और श्रीगंगानगर में 33 डिग्री और अजमेर में 32 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Weather Update: राज्य में भारी बारिश की वजह से यातायात हुआ बाधित, दुकानों में घुसा पानी, 30 जिलों में अलर्ट