Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मौसम का बदलाव शुरू हो चुका है क्योंकि मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। दरअसल राज्य में भारी बारिश देखने को मिली। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हुई और शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और भरतपुर में ढाई इंच तक बारिश हुई। इसी के साथ जयपुर, टोंक, राजसमंद, प्रतापगढ़,  जालौर और दौसा में भी अच्छी खासी बारिश देखने को मिली।

तापमान में गिरावट 

बारिश के बाद पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। इससे गर्मी से भी राहत देखने को मिली। लेकिन इससे आर्द्रता का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक पूरे राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा। आज के लिए 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

राजस्थान में इस मानसून में जमकर बारिश 

अब तक राजस्थान में औसत से 45% से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 436 एमएम बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में देवला में 60 एमएम, पहाड़ी में 58 एमएम, कामां में 32 एमएम, बकानी में 32 एमएम, नैनवा में 31 एमएम, देलदर में 20 एमएम, केसरीसिंहपुर में 18 एमएम, रायपुर में 15 एमएम, अलवर और उदयपुर जैसे बाकी क्षेत्रों में 10 से 17 एमएम बारिश दर्ज की गई।

मानसून की द्रोणिका से राहत 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं और मानसून द्रोणिका के अपनी सामान्य स्थिति में स्थानांतरित होने की वजह से मानसून फिर से सक्रिय हो चुका है। फिलहाल यह है द्रोणिका बीकानेर, कोटा, दमोह और बिलासपुर से होकर गुजर रही है। यही कारण है कि राजस्थान में मानसून सक्रिय हो रहा है।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: मानसून की सक्रियता में आई गिरावट, पश्चिमी भाग शुष्क रहने की संभावना, यहां होगी हल्की बारिश