rajasthanone Logo
Karwa Chauth 2025:  राजस्थान में आज सबसे पहले चांद भरतपुर में दिखेगा। राज्य के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग समय पर चांद दिखेगा। भरतपुर में सबसे पहले चांद रात 8:15 बजे दिखाई देगा। आइए जानते हैं बाकी शहरों में चांद निकलने का समय।

Karwa Chauth 2025: आज महिलाओं के लिए बहुत ही खास दिन है। 10 अक्टूबर यानी आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर में निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं आज के दिन वे पारंपरिक परिधान पहनकर त्योहार को मनाती हैं। वहीं महिला रात में चांद को देखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं। ऐसे में महिलाओं को आज चांद का काफी ज्यादा इंतजार रहता है कि कब चांद निकलेगा।

आपको बता दें कि राजस्थान में आज सबसे पहले चांद भरतपुर में दिखेगा। वहीं बाड़मेर में महिलाओं को चांद देखने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। राज्य के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग समय पर चांद दिखेगा। भरतपुर में सबसे पहले चांद रात 8:15 बजे दिखाई देगा।

आइए जानते हैं बाकी शहरों में चांद किस समय निकलेगा

डीग और धौलपुर में चांद रात 8:16 बजे, अलवर और खेड़ल-तिजारा में 8:18 बजे, करौली व कोटपूतली-बहरोड़ में 8:20 बजे, वहीं दौसा और नीमकाथाना में 8:21 बजे नजर दिखेगा। हनुमानगढ़ में 8:22 बजे, झुंझुनूं में 8:22 बजे, जयपुर, सवाई माधोपुर और सीकर में 8:24 बजे, बारां और चुरू में 8:25 बजे, बीकानेर और टोंक में 8:26 बजे, बूंदी, डीडवाना-कुचामन और झालावाड़ में 8:27 बजे चांद दिखेगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: गुलाबी नगरी में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में 20 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, जानें अपने शहर का हाल

अनूपगढ़ और कोटा में 8:28 बजे, अजमेर में 8:30 बजे, नागौर में 8:31 बजे, ब्यावर और चित्तौड़गढ़ में 8:32 बजे, भीलवाड़ा में 8:33 बजे, राजसमंद में 8:36 बजे, जोधपुर और पाली में 8:37 बजे, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सलूम्बर और उदयपुर में 8:38 बजे, जालौर में 8:39 बजे, डूंगरपुर में 8:40 बजे, बालीतर्रा और सिरोही में 8:41 बजे, जैसलमेर में 8:44 बजे, और बाड़मेर में 8:45 बजे चांद नजर आएगा।

5379487