RIC Art Gallery: राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र अब देशभर के कलाकारों के लिए एक बड़े एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल प्रदर्शनी हॉल 3 में एक आधुनिक आर्ट गैलरी बनने जा रही है। यहां पर एकल और समूह प्रदर्शनियों, दोनों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस आर्ट गैलरी का डिजाइन काफी फ्लैक्सिबल होगा, ताकि आयोजन के पैमाने के मुताबिक स्थान का आकार बदल जा सके। उम्मीद है कि यह गैलरी दिवाली तक तैयार होकर कलाकारों के लिए खुल जाएगी।
कलाकारों के लिए एक नया मंच
पिछले 3 सालों से कलाकारों को उचित दीवारों और प्रकाश व्यवस्था की कमी की वजह से आरआईसी में अपनी कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि हॉल में आने वाले प्राकृतिक प्रकाश की वजह से अक्सर चित्रों और कलाकृतियों की जटिल बारीकियां ढक जाती थी। इस वजह से केवल कुछ ही कल प्रदर्शनियां आयोजित की गई है।
पहली बार b2c मेलों की अनुमति
दरअसल अभी तक आरआईसी अपने नियमों के मुताबिक सिर्फ b2b मेलों की ही अनुमति देता था। लेकिन अब नई पहल के साथ b2c मेलों की भी अनुमति होगी। इसके बाद कलाकारों और कला प्रेमियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीधी पहुंच मिलेगी।
आरआईसी में मौजूदा विश्व स्तरीय सुविधाएं
यहां पर खुले मैदान में होने वाले कार्यक्रम और समारोह के लिए तीन सुंदर उद्यान है। इसी के साथ यहां 125 लोगों के बैठने की क्षमता वाले रेस्टोरेंट और केंद्रीय लॉबी भी है। साथ ही यहां 678 लोगों की क्षमता वाला एक मुख्य सभागार भी है। इतना ही नहीं बल्कि यहां पर दो छोटे सभागार भी है जिसमें हर एक में 250 की बैठने की क्षमता है। इसी के साथ यहां पर 500 प्रतिभागियों के लिए सम्मेलन केंद्र भी है। 200 लोगों की बैठने की क्षमता वाले दो सम्मेलन कक्ष भी हैं। इसी के साथ 50 प्रतिभागियों के लिए तीन व्याख्यान कक्ष, 100 लोगों की क्षमता वाला बहुत उद्देश्य हॉल और 600 लोगों के बैठने की क्षमता वाला प्रदर्शनी हॉल भी है।